क्या आप यह खोज रहे है की Union Bank Saving Account कैसे Open करें ? और आप Union Bank of India में Saving Account Open करना चाहते है और Union Bank की Services का आनंद लेना चाहते है तो आप सही पोस्ट पर आए है यहां पर हम आपको बताएंगे की आप Union Bank of India में Online एक Saving Account कैसे खोल सकते है ।
दोस्तों, यूनियन बैंक का पूरा नाम यूनियन बैंक ऑफ इंडिया है और यह हमारे देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक है। दोस्तों यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के अकाउंट देता है और आज हमें यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट के बारे में जानेंगे। दोस्तों यदि आप भी यूनियन बैंक में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़े तो चलिए दोस्तों हम जानते हैं कि यूनियन बैंक में Online Saving Account कैसे खोलें?
Union Bank Saving Account के प्रकार
- Mact SB Account
- Basic Saving Account
- Regular Saving Account
- Union Super Salary Account
- Union family Saving Account
- Union Flexi plush Saving Account
- Union Capital Gain Deposit Scheme
Union Bank Saving Account के लिए सुविधाएं
- SMS banking
- Mobile banking
- Free Debit Card
- U Mobile Facility
- Free Internet Banking
- Zero balance Account
- Union bank balance enquary
- Free cheque book with 20 pages
Union Bank Saving Account के फायदे
- आपको प्रतिवर्ष 20 चेक नि:शुल्क दिए जाएंगे।
- आप अपने पैसों को आसानी से जमा कर सकते हैं।
- खाता खोलते समय ही नि:शुल्क पासबुक की प्राप्ति |
- खाता खोलते समय ही नि:शुल्क एटीएम कार्ड की प्राप्ति |
- यदि आप क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं तो नि:शुल्क दुर्घटना बीमा दी जाएगी।
Union Bank मे Online Saving Account कैसे खोलें?
दोस्तों यदि आप यूनियन बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप Click Here पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं। यूनियन बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको दायीं ओर Online Account Opening का ऑप्शन दिखेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Online Account Opening पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म का पेज आ जाएगा। आपको उस फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर Continue पर क्लिक कर देना है।
Union Bank में Saving account खोले?
- आप Mr./Ms. को सेलेक्ट करें।
- अपना पुरा नाम enter करें।
- अपना zender सेलेक्ट करें।
- अपने पिता का नाम enter करें।
- अपने माता जी का नाम enter करें।
- अपनी जन्मतिथि सेलेक्ट करें।
- अपना मोबाइल नंबर enter करें।
- अपना पैन नंबर enter करें।
- अपना आधार नंबर enter करें।
- अपनी ईमेल enter करें।
- अपनी Id proof को सेलेक्ट करें।
- अपनी ID proof का नंबर enter करें।
- अपना State सेलेक्ट करें।
- अपने District को सेलेक्ट करें।
- अपनी Branch को सेलेक्ट करें।
- Continue पर क्लिक करें।
Continue पर क्लिक करने के बाद उसी फॉर्म के नीचे आपको दो OTP के बॉक्स दिखने लगेंगे। आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक-एक OTP भेजा जाएगा। आप उसे इंटर करके Continue पर क्लिक करें।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Address and Other Details का फॉर्म आ जाएगा। आपको इस फॉर्म को भी अच्छी तरह से भरकर Continue पर क्लिक कर देना है।
Follow this :
- अपना Residence proof सेलेक्ट करें।
- अपना Residence नंबर enter करें।
- House number/Street name enter करें।
- अपने Aria का नाम enter करें।
- अपना pin code enter करें।
Note : यदि यह आपका permanent Address है तो आप नीचे Permanent Address के सामने चेक बॉक्स पर क्लिक करें। नहीं तो अपना Permanent Address इंटर करें।
- House Number/street name enter करें।
- अपने Aria का नाम enter करें।
- अपना स्टेट सेलेक्ट करें।
- अपनी सिटी सेलेक्ट करें।
- अपना पिन कोड enter करें।
3) Other Details :
- अपना Ocupation/पेशा सेलेक्ट करें।
- अपना Religion सेलेक्ट करें।
- अपनी Cast/जाति सेलेक्ट करें।
- अपनी Anual Income/वार्षिक आय सेलेक्ट करें।
- अपने Income Source को सेलेक्ट करें।
- अपनी Networth सेलेक्ट करें।
- अपनी Birth place/जन्म भूमि को सेलेक्ट करें।
- अपने Birth country/देश को सेलेक्ट करें।
- Nature of Activity को सेलेक्ट करें।
- अपनी Marital status सेलेक्ट करें।
- Continue पर click करे
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Nominee का फॉर्म Open हो जाएगा, लेकिन आप Nominee के डिटेल को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी भर सकते हैं तो आप ऊपर ही No पर क्लिक करेंगे।
No पर क्लिक करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की Facility को सेलेक्ट करने को कहेगा। आपको जो भी Facility चाहिए आप उन सभी पर क्लिक करके Submit Application पर क्लिक करेंगे।
Submit Applucation पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Thank You का मैसेज दिख जाएगा जिसमें नीचे की तरफ लिखा होगा। Download Your Form आपको फार्म को डाउनलोड कर लेना है।
फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद आपको फ़ॉर्म को प्रिंट कर लेना है। फ़ॉर्म को प्रिंट करने के बाद आपको उस फार्म के साथ अपनी आईडी ( आधार कार्ड , पैन कार्ड , ID Proof , Residence Proof , दो पासपोर्ट साइज फोटो ) को लेकर अपने Branch में जाना है और सभी फार्म व आईडी को बैंक में जमा कर देना है। फार्म को जमा करने के बाद आपको आपका पासबुक , चेक व एटीएम कार्ड मिल जाएगा।
Note : आपको यह फार्म 30 दिनों के अंदर ही जमा करना होगा।
इसे भी पढ़ें :-