Online Bank Balance Kaise Check Kare

Online Bank Balance कैसे चेक करें? – घर बैठे पता करें?

हेलो दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है। उम्मीद करता हूं कि आप अपने घर में सुरक्षित है। आज का टॉपिक है कि online Bank Balance kaise check kare? तो दोस्तों पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।

दोस्तो आप भी जानते हैं कि हमारे देश में कोरोना का माहौल चल रहा है। और देश में lockdown हो गया है इतने में लोग कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है। इसलिए सरकार सभी के बैंक खाते में कुछ न कुछ रुपए भेज रही है जिससे उनका गुजारा हो सके।

ऐसे में लोग अपने पैसों की जानकारी के लिए अपना पासबुक लेकर बैंक में जा रहे हैं जिससे बैंक में भीड़ इकट्ठे हो जा रही है और ऐसे में लॉकडाउन के नियमों का पालन अच्छी तरह से नहीं हो पा रहा है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप बिना बैंक जाए। अपने मोबाइल से अपना Bank Balance Kaise Check Kare?

Online Bank balance Kaise Check Kare? 

आज हम आपको अपना बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका बताने वाले हैं। की आप अपना बैंक बैलेंस कैसे चेक कर सकते है नीचे हमने आपको तरीका बताया हुआ है आप उसे फॉलो कीजिए।

Mobile Phone से अपना Bank Balance कैसे चेक करें?

दोस्तों आपको अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको आपके बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना होगा। Customer Care Number पर कॉल करने पर आपको अपना बैलेंस पता चल सकता है ।

दोस्तों आपको अपने खाते में जमा राशि को देखने के लिए आपको हमारे साथ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 
  1. सबसे पहले आप अपने बैंक के कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल करें। 
  2. उसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है। 
  3. इसके बाद आपको अपने खाते में रजिस्टर्ड नंबर का चुनाव करना है। 
  4. इसके बाद आप अपने खाते की सूची 5 ट्रांजैक्शन को देख पाएंगे
  5. अब आखरी में आप अपना बैंक एसएमएस के द्वारा भी देख पाएंगे।

All Bank Customer Care Number List

Bank Name Mobile Number
 Baroda Rajasthan Graamin Bank 8880094411
Cenara Bank 09015483483, 09015734734
State Bank of India-SBI 09223766666, 1800112211
Punjab National Bank 18001802222, 18001802223
Bank of Maharashtra 9222281818
Axis Bank 1860004195555
Punjab and Sindh Bank 7039035156
Uco Bank 9278792787
Bank of India 9015135135
ICICI Bank 18601207777
Indian Bank 9289592895
Oriental Bank of Commerce 180018001235, 18001021235
HDFC Bank 18002703333, 18002703355
Corporation Bank 9268892688
IDBI Bank 18008431122
 Yes Bank 9223920000
Union Bank of India 922308586
United Bank of India 09015431345
Bank of Baroda  8468001111
Allahabad Bank  9224150150

निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप अपने घर से ही मोबाइल फोन के द्वारा अपने बैंक का Balance कैसे Check करें? दोस्तों इस पोस्ट में हमने पूरी कोशिश की है कि आप अपने घर से ही अपने  अकाउंट से बैंक बैलेंस को चेक कर पाए और बैंक में ना जाए जिससे बैंक में ज्यादा भीड़ ना लगे।

दोस्तों यदि इस पोस्ट की मदद से आपने अपने बैंक का बैलेंस अपने घर पर ही रह कर चेक कर लिया है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर एवं शोशल मीडिया पर भी शेयर करें, जिससे लोगों को पता चल सके कि अपने घर पर रहकर ही अपना Bank Balance Kaise Check Kare और बैंक में उन्हें जाने की आवश्यकता ना पड़े।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top