यदि आपका बैंक में एक अकाउंट है तो आपको बैंक द्वारा जारी किए गए अपने अकाउंट के CIF नंबर के बारे में जरूर मालुम होना चाहिए।
CIF नंबर किसी भी अकाउंट के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नंबर होता है और यदि आपको आपका CIF नंबर नही मालूम है तो आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें।
CIF नंबर क्या होता है?
बैंक अपने ग्राहकों को अलग-अलग CIF नंबर जारी करता है सीआईएफ नंबर वह नंबर है जिसमें आपकी सारी डिटेल्स मौजूद होती हैं
जैसे आपका नाम, आपका पता, आपके पिता का नाम, आप के माता का नाम, आपका डेट ऑफ बर्थ, एवं आपकी पर्सनल डिटेल्स भी मौजूद होती है।
दोस्तों इस को और भी कई नामों से जाना जाता है जिसे सीआईएफ नंबर, कस्टमर आईडी, सीआरएम नंबर, यूजर आईडी आदि तो आप कंफ्यूज मत होइए गा कि यह अलग-अलग नंबर हैं।
CIF नंबर कैसे पता करें?
दोस्तों यदि आपको अपने बैंक अकाउंट का सीआईएफ नंबर नहीं मालूम है तो आप इसे बड़े ही आसानी से मालूम कर सकते हैं।
पहली बात तो आप अपना सीआईएफ नंबर अपने पास बुक में देख सकते हैं और यदि सीआईएफ नंबर आपके पास बुक पर प्रिंट नहीं है
तो आप इसे अपने बैंक में जाकर पता कर सकते हैं या फिर यदि आप Net Banking यूज़ करते हैं तो यह आपको वहां से पता चल जाएगा।
CIF नंबर का उपयोग –
दोस्तों सीआईएफ नंबर एक बहुत ही महत्वपूर्ण नंबर होता है। यदि आप अपने अकाउंट की नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं।
या फिर आप अपने अकाउंट की मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो वहां पर आपको अपना सीआईएफ नंबर इंटर करना होगा।
तभी आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर पाएंगे।