Facebook Video Download Kaise Kare

Facebook Video Download Kaise Kare? | [ 2 मिनट में Download करें ]

हैलो दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Facebook Video Download Kaise kare? इसके अलावा भी हम आपको फेसबुक से संबंधित जानकारी देंगे

Facebook एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसपर हर दिन कई हजारों वीडियो अपलोड होते है और वह वीडियो लोगो द्वारा देखे जाते है और कभी कभी ऐसा होता है की हमे कोई वीडियो बहुत ही अच्छी लग जाती है और हम उस वीडियो को download करना चाहते है।

परंतु Facebook पर तो ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है जिससे आप facebook की कोई भी वीडियो को facebook के द्वारा डाउनलोड कर सके तो ऐसे में आप उस वीडियो को अपने फोन में सेव नही कर पाते है हालांकि फेसबुक पर एक save करने का ऑप्शन होता है लेकिन उसपर क्लिक करने से वह वीडियो facebook पर ही आपके अकाउंट में सेव हो जाती है।

तो ऐसे में आप अपनी मनपसंद वीडियो को डाउनलोड नही कर पाते है और आप निराश हो जाते है और तब आप खोजने लगते है की Facebook Video Download Kaise kare? तो यदि आप फेसबुक के किसी भी Video को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे और आप फेसबुक की किसी भी वीडियो को download कर पाएंगे।

Facebook Video Download Kaise Kare?

फेसबुक की किसी भी वीडियो को download करना बहुत ही आसान है बस आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है यदि आप Mobile से फेसबुक की वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है या फिर आप Desktop से फेसबुक की वीडियो को download करना चाहते है दोनो के लिए इसी तरीके से facebook video download कर सकते हैं।

Step : 1 : facebook video download करने के लिए सबसे पहले आपको जिस भी वीडियो को download करना है आपको उस वीडियो की नीचे एक शेयर का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको बस उस शेयर के बटन पर क्लिक करना है।

Step : 2 : शेयर के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको फेसबुक पर कई जगह शेयर करने का ऑप्शन आ जायेगा और उनमें से एक कॉपी लिंक का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है और facebook के उस वीडियो का लिंक कॉपी कर लेना है।

इसे भी पढ़ें :-

Step : 3 : फेसबुक वीडियो का लिंक कॉपी करने के बाद आपको अपना Chrome Browser खोलना है और सर्च बार में fb Video Downloader लिखकर सर्च करना है या फिर सर्च बार में fdown.net enter करके इस वेबसाइट पर चले जान है।

Step : 4 : वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपके सामने एक बॉक्स दिख रहा होगा और उसके सामने Download लिखा होगा आपको उस बॉक्स में उस वीडियो के लिंक को पेस्ट करना है जिसको आपने कॉपी किया था और लिंक को पेस्ट करने के बाद Download पर क्लिक करना है।

Step : 5 : Download पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमे आपको वीडियो दिख रही होगी और नीचे एक more option का एक dropdown बटन होगा आपको उसपर क्लिक करना है उसपर क्लिक करने पर उसमे से दो ऑप्शन नीचे की ओर आयेंगे जिसमे एक Force Download SD होगा और दूसरा Force Download HD होगा।

Step : 6 : आपको जिस भी quality में वीडियो को डाउनलोड करना है आप उसपर क्लिक करे और क्लिक करते ही आपकी वीडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी और इस तरह से आपको मालुम हो गया की Fcebook ki video kaise Download karen उम्मीद है की अब आप फेसबुक की किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।

निष्कर्ष : आज क्या सीखा

आज के इस लेख में हमने आपको फेसबुक वीडियो download करने के बारे में बताया की Facebook Video Download Kaise kare? तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर से साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top