Facebook number hide kaise kare

Facebook Number Hide Kaise Kare? [ 2 मिनट में Hide करें? ]

हैलो मित्रों कैसे है आप सभी उम्मीद है की आप सभी अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Facebook Number Hide Kaise kare? एवम इस लेख में हम आपको facebook से सम्बन्धित और भी जानकारी देंगे। तो पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ।

Facebook एक बहुत ही बड़ा social media platform है और यहां पर बहुत लोगो का अकाउंट है और जब आप अपना facebook Account बनाते है तब उस समय आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाता है और जब आपका अकाउंट बनाकर ready हो जाता है तब आपका मोबाइल नंबर publicaly उपलब्ध होता है।

ऐसे में आपके मोबाइल नंबर को कोई भी खोज सकता है और आपको परेशान कर सकता है लेकिन इससे बचने के लिए फेसबुक पर एक ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप अपना मोबाइल नंबर फेसबुक में hide करके रख सकते है।

और यदि आपने अभी तक अपने मोबाइल नंबर को hide करके भाई रखा है तो आपके लिए काफी परेशानी हो सकती है इसलिए आप अपना फोन नंबर फेसबुक पर hide जरुर से कर ले और यदि आपको नही पता है तो चलिए हम आपको बताते है की Facebook Mobile Number hide कैसे करें?

Facebook Number Hide Kaise Kare?

सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक app को ओपन कर लेना है और अपने अकाउंट में login हो जाना है और अब आपको ऊपर दाई ओर तीन लाइन पर क्लिक करना है और अपनी प्रोफाइल को ओपन कर लेना है।

अब आपको आपकी प्रोफाइल के नीचे एक Edit Profile का button दिख रहा होगा अब आपको उस बटन पर क्लिक करना है। और अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा अब आपको पेज की सबसे नीचे करना है और सबसे नीचे एक Edit your about info का बटन होगा आपको उसपर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें :-

Edit your about info पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज आएगा जिसमे आप अपनी सभी जानकारियों को बदल सकते है आपको पेज को थोड़ा नीचे करना है और contact info के tab पर बने edit बटन पर क्लिक करना है।

Edit button पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा आपको सबसे ऊपर ही आपका currunt मोबाइल नंबर दिख रहा होगा और उसके सामने एक Down arrow का icon दिख रहा होगा आपको उस icon पर क्लिक करना है ।

icon पर क्लिक करते ही आपको वही पर नीचे कुछ ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे यह होगा की आप जिसको भी अपना नंबर दिखाना चाहते है उसपर क्लिक कीजिए उन ऑप्शन में सबसे नीचे more option का ऑप्शन होगा आपको उसपर क्लिक करना है।

उसपर क्लिक करते ही एक only me का ऑप्शन दिखाने लगेगा आपको उसपर टिक कर देना है जिसका मतलब ही की अब आपके मोबाइल नंबर को सिर्फ आप ही देख सकते है और आपके सिवाय कोई भी नही देख पाएगा।

तो इस तरह से आपने इस पोस्ट के माध्यम से यह जान लिया की Facebook Mobile Number Hide कैसे करें? तो उम्मीद है की आपको यह लेख अच्छा लगा होगा।

निष्कर्ष : Facebook Number Hide Kaise kare?

आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Facebook Number Hide Kaise Kare? तो यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपन मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top