WhatsApp Chat Wallpaper Kaise Change Kare

WhatsApp Chat Wallpaper कैसे बदलें ? [ 2 मिनट में करें ]

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की WhatsApp Chat Wallpaper कैसे बदले? यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यह जान जायेंगे की व्हाट्सएप चैट वॉलपेपर को कैसे बदलते है ।

यदि आप एक Android फोन को यूज करते है तो आप whatsapp का उपयोग तो करते ही होंगे व्हाट्सएप में जब भी आप किसी से चैटिंग करते है तो उसके पीछे एक वॉलपेपर लगा होता है जो की काफी बोरिंग होता है।

परंतु WhatsApp उस वॉलपेपर को बदलने का भी ऑप्शन हमे देता है जिसके द्वारा हम अपने Whatsapp Chat Wallpaper को आसानी से बदल सकते है यदि आप भी इसे बदलना चाहते है इस पोस्ट को पढ़कर आप आसानी से इसे बदल सकते है ।

WhatsApp Chat Wallpaper क्या होता है?

WhatsApp पर जब भी आप किसी से chatting करते है तो जहां पर आपके सभी Chat दिखते है उसके बैकग्राउंड में एक वॉलपेपर सेट होता है उस वॉलपेपर को ही WhatsApp Chat Wallpaper कहते है और उस वॉलपेपर को चेंज करके आप कोई सा भी वॉलपेपर लगा सकते है ।

WhatsApp Chat Wallpaper कैसे Change करें?

WhatsApp के वॉलपेपर को बदल कर उसकी जगह पर नया वॉलपेपर लगाना बहुत ही आसान है आप कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपने वॉलपेपर को आसानी से चेंज कर सकते है वॉलपेपर बदलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

सबसे पहले आपको अपने WhatsApp App को खोल लेना है और ऊपर दाईं ओर तीन डॉट पर क्लिक करके Setting पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने WhatsApp का Settings पेज खुल जाएगा आपको Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब एक नया पेज लोड होगा जिसमे कई ऑप्शन होंगे आपको ऊपर ही दिए गए Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब आपके सामने वॉलपेपर को चेंज करने का विकल्प आ जायेगा आपका जो भी वॉलपेपर सेट होगा वह आपको दिख रहा होगा नीचे एक Change का बटन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना है ।

Change पर क्लिक करने के बाद आपको वॉलपेपर सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा आपको एक वॉलपेपर को सिलेक्ट करना है Set Wallpaper के बटन पर क्लिक करना है ।

बस अब आपका पुराना वॉलपेपर है गया होगा और उसकी जगह पर आपका नया wallpaper लग गया है तो इस तरह से आप अपने WhatsApp Chat Wallpaper को बदल सकते है।

इसे भी पढ़ें :-

Follow This :-

  • अपने WhatsApp App को ओपन करें ।
  • ऊपर दाईं ओर तीन लाइन पर क्लिक करें ।
  • दिए गए ऑप्शन में से Setting पर क्लिक करें।
  • Chat वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • Change बटन पर क्लिक करें।
  • एक Wallpaper Select करें।
  • Set Wallpaper पर क्लिक करें।

निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा?

इस पोस्ट में मैने बताया कि WhatsApp Chat Wallpaper कैसे बदलें? और पुराने वॉलपेपर की जगह पर एक नया वॉलपेपर लगाए । और अपने Chatting अनुभव को बेहतरीन बनाए ।

मुझे उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपना वॉलपेपर बदल पाएंगे यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके । धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top