हैलो मित्रों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूं की आप सभी लोग अच्छे होंगे तो मित्रों आज के इस नए लेख में हम आपको Whatsapp Two Step Verification के बारे में जानकारी देंगे की WhatsApp Two Step Verification kaise Disable kare? , WhatsApp two step verification को कैसे Disable करें? एवम हम इस लेख में whatsapp two step verification से संबंधित और भी जानकारी देंगे।
अभी पिछले लेख में हमने आपको बताया था की Whatsapp Two Step Verification कितना जरूरी है और WhatsApp Two Step Verification kaise enable kare? लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप whatsapp two step verification को disable कैसे करेंगे।
WhatsApp two step verification को enable करने के बाद जब भी आप अपना whatsapp open करते है तब आपसे 6 अंक का PIN मांगा जाता है तो ऐसे में कई लोग इससे परेशान होकर इसे बंद करना चाहते है तो यदि आप भी WhatsApp Two Step Verification को Disable करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
WhatsApp two step verification को Disable कैसे करें?
WhatsApp two step verification को disable करना बहुत ही आसान है जितना इसको enable करने में समय लगता है उससे काफी जल्दी ही यह disable हो जाता है whatsapp two step verification को disable करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले आपको अपना whatsapp open करना है और 6 अंक का PIN डालकर उसे अनलॉक कर लेना है। अब आपको ऊपर दाई ओर three dot par क्लिक करना है।
Three dot पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ option आ जायेंगे जिसमे से एक ऑप्शन setting का होगा आपको setting पर क्लिक करना है।
Setting par क्लिक करने के बाद आपके सामने Whatsapp की सारी setting आ जाएगी अब आपको उसमे से account पर क्लिक करना है।
Account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक पेज आएगा जिसमे कुछ ऑप्शन होंगे आपको उसमे से Two Step Verification वाले ऑप्शन पर क्लिक कराना है।
Two step verification पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा जिसमे कुछ ऑप्शन होंगे आपको उसमे एक Disable का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको Disable पर क्लिक करना है।
Disable पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Pop-up मैसेज आएगा की क्या आप Whatsapp Two Step Verification को Disable करना चाहते है यदि हां तो Disable पर क्लिक करें आपको Disable पर क्लिक कर देना है।
Disable पर क्लिक करते ही आपका Whatsapp Two Step Verification Disable हो जाएगा तो आपने इस पोस्ट के मदद से यह जान गए की Whatsapp Two Step Verification kaise Disable kare? तो उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा ।
WhatsApp Two Step Verification kaise Disable kare? –
- अपने whatsapp app को open करें।
- ऊपर दाई ओर three dot पर क्लिक करें।
- अब setting पर क्लिक करे ।
- Account पर क्लिक करें।
- Two step verification पर क्लिक करें।
- Disable पर क्लिक करें।
- आपका Whatsapp Two Step Verification Disable हो गया है।
निष्कर्ष : आज हमने क्या सीखा
आज के इस लेख में हमने आपको बताया की Whatsapp Two Step Verification kaise Disable kare? , WhatsApp two step verification को कैसे डिसेबल करें? तो उम्मीद है की आपको यह लेख पसंद आया होगा और यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।
और यादि आपको इस लेख को पढ़ने में कही पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आपको कही पर कुछ नही समझ में आया तो आप नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं ताकि हम उस कमी को सुधार सके। धन्यवाद!