Instagram Chat Kaise Delete Kare?

Instagram Chat Kaise Delete Kare? [ 2 मिनट में Delete करें ]

यदि आप भी Instagram का Use करते है और आप भी यह जानना चाहते है की Instagram Chat Kaise Delete Kare? तो आप बिलकुल सही जगह पर आए है यहां पर आपको अच्छी तरह से बताया गया है की आप Instagram Chat को आसानी से कैसे Delete कर सकते है इस पोस्ट को पढ़कर आप 2 मिनट में instagram Chat को Delete कर पाएंगे ।

दोस्तों Instagram का उपयोग आज के समय में बहुत ही तेजी से हो रहा है। Instagram पर Instagram Account बनाकर लोग इसका उपयोग लोगों से चैट करने में , लोगों से वीडियो कॉल करने में एवं लोगों द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों को देखने में कर रहे हैं।

यदि आप Instagram पर किसी को फॉलो करते हैं तो आप उसे मैसेज भी भेज सकते हैं और आप उससे ढेर सारी बातें कर सकते हैं। परंतु यदि आपने किसी से इंस्टाग्राम पर चैट की हुई है और आप उस Chat को Delete करना चाहते हैं तो उस जानकी के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

Instagram Massage / Chat Kaise Delete Kare?

दोस्तों यदि आपने भी किसी को Instagram पर मैसेज किया हुआ है, लेकिन आप चाहते हैं कि उस मैसेज को आपके फोन में कोई ना देखे और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जिससे आप जान पाएंगे कि Instagram Chat kaise delete kare?

Step-1- सबसे पहले आपको अपने फोन में Instagram को डाउनलोड करके उसे open कर लेना है।

Step-2- ऐप open हो जाने के बाद आपको सबसे ऊपर दाएं ओर Chat के icon पर क्लिक करना है।

Step-3- अब आपकी सारी चैट दिखने लगेंगी। आपको जिस चैट को डिलीट करना है आपको उसके ऊपर press करके रखना है।

Step-4- अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएंगे। आपको उसमें से Delete वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-5- अब आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप सभी चैट को डिलीट करना चाहते हैं। अब आप को डिलीट पर क्लिक कर देना है।

Step-6- डिलीट पर क्लिक करने के बाद आपकी उस व्यक्ति से की हुई चैट डिलीट हो जाएगी।

Follow This :

  • Instagram को Open करें ।
  • दाईं ओर Chat के icon पर Click करें ।
  • Delete करने वाले Chat के ऊपर Press करके रखे ।
  • दिए Options में से Delete वाले Option पर क्लिक करें ।
  • Delete व Cancel में से Delete Option पर क्लिक करें ।
  • अब आपका Chat पुरी तरह से Delete हो गया है ।

निष्कर्ष : Instagram Chat Kaise Delete Kare?

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Instagram massage ko kaise delete kare? तो दोस्तों यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी के बारे में पता चल सके।

यदि आपको आज के हमारे इस पोस्ट “Instagram Chat kaise delete kare?” को पढ़ने में कहीं पर भी कोई भी समस्या आई है या फिर आप हमें इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की कोशिश करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top