Instagram Two Factor Authentication ko Off kaise kare

Instagram Two Factor Authentication को Off कैसे करे? [ 2 मिनट में करें ]

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की Instagram Two Factor Authentication को Off कैसे करें? तो यदि आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Two Factor Authentication को ऑन कर रखा था पर अब उसे ऑफ करना चाहते हुए तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े ।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह पता लग जायेगा की Instagram Two Factor Authentication को किस तरह से ऑफ करना है तो यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर कर दीजिएगा ।

Instagram Two Factor Authentication को Off कैसे करें?

Instagram Two Factor Authentication को Off करना बहुत ही आसान है बस आप कुछ ही मिनट में इसे ऑफ कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है । और आप अपने Two Factor Authentication को ऑफ कर पाएंगे ।

सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करना है और इसके बाद आपको ऊपर दाईं ओर तीन लाइन पर क्लिक करना हैं ।

अब अगला पेज लोड होगा जिसमे आपको Account Center का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको Account Center पर क्लिक करना है।

अब अगला पेज लोड होगा जहां पर आपको Password And Security का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उसपर क्लिक करना है।

अब एक नया पेज लोड होगा जहां कई ऑप्शन होंगे जिसमे से एक Two Factor Authentication का ऑप्शन होगा आपको उस पर क्लिक करना है ।

अब आपसे आपका अकाउंट पूछा जय3गए आपको अपने अकाउंट को सिलेक्ट करना है जिसके बाद एक नया पेज लोड होगा जहां दिख रहा होगा की आपका Two Factor Authentication ऑन है आपको Text Message के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब Text Message का पेज लोड हो जाएगा जिसमे दिख रहा होगा की Text Message वाला ऑप्शन On होगा आपको उसे Off कर देना है ।

अब एक पॉप – अप स्क्रीन आयेगी जिसमे Turn Off का बटन होगा आपको उसपर क्लिक करना है इसके बाद आपका Two Factor Authentication ऑफ हो जाएगा ।

Folllow This :-

  • Profile icon पर क्लिक करें।
  • ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करें।
  • Account Centre पर क्लिक करें।
  • Password And Security पर क्लिक करें।
  • Two Factor Authentication पर क्लिक करें।
  • अपने Account को Select करे।
  • Text Message पर क्लिक करें।
  • Text Message को Off करें।
  • Turn Off पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :-

निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा?

इस पोस्ट मेनमेन आपको बताया कि आप Instagram Two Factor Authentication को Off कैसे करें? उम्मीद है की इस पोस्ट के माध्यम से आपने अपने Two Factor Authentication को ऑफ कर दिया होगा।

इस पोस्ट में दी गई जानकारी यदि आपको अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके । धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top