हेलो मित्रों कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सब अच्छे होंगे तो आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Telegram channel कैसे बनाएं? ( telegram channel kaise banaye) तो यदि आपको यह लेख पसंद आए तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें।
Telegram channel कैसे बनाएं?
यदि आप टेलीग्राम यूज़ करना चाहते हैं और आपको टेलीग्राम पर चैनल बनाना है, परंतु आपको नहीं पता है कि टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं।
Telegram channel बनाने के लिए सबसे पहले आपको Telegram App को डाउनलोड करना होगा। Telegram App को इंस्टॉल करने के लिए आप play store पर भी जा सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
टेलीग्राम एप को इंस्टॉल करने के बाद आपको टेलीग्राम को Open करना है और आपको टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बनाना है। यदि आपको नहीं पता है कि Telegram Account कैसे बनाएं? तो आप इस पर क्लिक करके इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
टेलीग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने home page दिखेगा और उसमें सबसे नीचे एक पेंसिल का आइकन दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
पेंसिल वाले icon पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऊपर कुछ ऑप्शंस आ जाएंगे। आपको उनमें से New Channel पर क्लिक करना है।
New Channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बड़ा सा इमेज दिखेगा और नीचे Create Channel का बटन दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।
Create Channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक page आ जाएगा जिसमें आपसे आपके नए चैनल का नाम पूछा जाएगा और डिस्क्रिप्शन पूछा जाएगा। आपको एक चैनल का नाम लिखकर और डिस्क्रिप्शन लिखकर ऊपर सही के निशान पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे। पहला Public Channel दूसरा Private Channel आपको उनमें से Public Channel वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और नीचे अपने चैनल का एक URL create करके सही के निशान पर क्लिक कर देना है।
अब आपको आपके चैनल में कुछ मेंबर को जोड़ने को कहा जाएगा जो कि आपके कांटेक्ट में होंगे आपको जिन्हें जोड़ना है उन पर क्लिक करके नीचे तीर के निशान पर क्लिक करना है।
तीर के निशान पर क्लिक करने के बाद आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।
इसे भी पढ़े :-
Public Channel क्या होता है?
पब्लिक चैनल वह चैनल होता है जिसे कोई भी सर्च इंजन जैसे गूगल index कर सकता है। और कोई भी टेलीग्राम या गूगल पर आपके चैनल को सर्च कर सकता है और आपके चैनल को देखकर ज्वाइन कर सकता है।
Private Channel क्या होता है?
प्राइवेट चैनल है, वह चैनल होता है जिसका कोई स्पेसिफिक लिंक नहीं होता है और जिसे कोई भी सर्च नहीं कर सकता है। प्राइवेट चैनल में आपको एक लिंक मिलेगा और आप जिसे उस लिंक को शेयर करेंगे वही इस चैनल से जुड़ पाएंगे?
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Telegram channel कैसे बनाएं? ( Telegram channel kaise banaye? ) तो यदि आपको आज का हमारा यह लेख पसंद आया तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी इस जानकारी के बारे में पता चल सके।