Instagram Password Reset Kaise Kare

Instagram Password Reset कैसे करें? [ 2 मिनट में Reset करें ]

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Instagram Password Reset कैसे करें? इस समय इंस्टाग्राम बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है लोग अपनी फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लोगो को अपने दिनचर्या के बारे में बताते है।

आज के समय में इंस्टाग्राम लोगो को सबसे प्यारी चीज लगाने लगी है लेकिन क्या हो यदि कोई अपना instagram account का पासवर्ड ही भूल जाए और वह अपना Instagram Account ही ओपन न कर पाए ।

ऐसे में उसके लिए बड़ी परेशानी हो जायेगी तो उसके लिए इस पोस्ट में मैने बताया है की यदि आप अपना instagram password भूल गए है तो Instagram का नया पासवर्ड कैसे बनाए ? तो यदि आपका भी अपना पासवर्ड भूल गए है तो आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़िए ताकि आप अपना पासवर्ड रीसेट कर पाएं ।

Instagram Password Reset कैसे करें?

Instagram Password को Reset करना बहुत ही आसान है आप कुछ ही मिनटों में इसे रीसेट कर पाएंगे नीचे मैने 2 तरीके बताए है जिसे फॉलो करके आप अपने पासवर्ड को रीसेट कर सकते है ।

• Mobile से

• Laptop/PC से

Mobile से Instagram Password Reset कैसे करें?

Mobile से Instagram Password को Reset करने के लिए आपको अपने फोन में Instagram App को ओपन कर लेना है और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है ।

App को ओपन करने पर आपके सामने login पेज आ जायेगा क्योंकि आपको अपना पासवर्ड नही पता है तो आपको Forgotten Password पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज लोड हो जाएगा जिसमे आपसे आपका User Name , E-mail , Mobile Number मांगा जाएगा आपको जो भी याद हो उसे इंटर करके Continue के बटन पर क्लिक कर देना है ।

अब आपके सामने फिर एक नया पेज आ जायेगा जिसमे OTP को Enter करने को कहा जायेगा मैं बता दूं कि आपके Email पर एक OTP गया होगा आपको उस OTP को यहां पर डालकर Continue कर देना है ।

अब आपसे Password चेंज करने के लिए नया Password मांगा जाएगा आपको अपना एक नया password डाल देना है जो की आपको हमेशा याद रहे । और Continue पर क्लिक कर देना है ।

अब आपका Password Reset हो गया है और आपके पुराने पासवर्ड की जगह पर आपका नया पासवर्ड सेट हो गया है ।

इसे भी पढ़ें :-

Laptop / PC से Instagram Password Reset कैसे करें?

Laptop / PC से अपने Instagram Password को Reset करने के लिए आपको ब्राउजर में Instagram की साइट को ओपन कर लेना है और नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है ।

आपके सामने एक लोगों पेज दिख रहा होगा जिसमे Username और password मांगा जा रहा होगा परंतु आप तो अपना पासवर्ड भूल गए है तो आपको Forgotten Your Password पर क्लिक कर देना है।

अब आपसे आपका Username मांगा जाएगा आपको अपने User Name को इंटर करना है और Send Login Link पर क्लिक कर देना है।

अब आपके Email पर एक लिंक भेजा गया होगा जो की आपके Account से लिंक है आपको अपना Email खोलना है और Reset Your Password वाले लिंक पर क्लिक करना है ।

अब वह लिंक आपको ब्राउजर में ले जाएगा और वहां आपसे एक Strong Password बनाने के लिए कहा जायेगा वहां 2 बॉक्स बने होंगे आपको उनके एक Password बनाके Reset Password पर क्लिक करना है आप ऐसे password बनाए जो की आपको याद रहे ।

अब आपका पुराना पासवर्ड रीसेट हो गया है और उसकी जगह पर अभी जो अपने पासवर्ड बनाया था वो password सेट हो गया है।

निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा ?

आज के इस पोस्ट में मैने आपको बताया कि यदि आप अपने Instagram Account का पासवर्ड भूल गए है तो आप Instagram Password Reset कैसे करें? उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी ।

यदि आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें । धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top