Instagram Photo और Video कैसे डाउनलोड करें? [ 2 मिनट में करें ]

आज के इस लेख में मैं आपको Instagram Photo Aur Video kaise Download kare के बारे में जानकारी देंगे एवम हम आपको और भी जानकारी देंगे तो पूरी जानकारी के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े ।

अभी के समय में इंस्टाग्राम बहुत ही तेजी  पॉपुलर हो रहा हुआ और जो लो पहले हमे फेसबुक पर एक्टिव रहा करते थे वो अभी इंस्टाग्राम पर move हो रहे है।

और लोग इंस्टाग्राम पर अपनी सुबह से लेकर शाम तक की दिनचर्या को फोटो या फिर वीडियो के माध्यम से लोगो के साथ शेयर करते है और आज मैं आपको उन्ही फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम से डाउनलोड करना बताऊंगा की Instagram Photo Aur Video kaise Download kare?.

यदि आप इंस्टाग्राम का प्रयोग करते है तो आपको यह मालूम होगा की इंस्टाग्राम हमे ऐसा कोई सुविधा नहीं देता है जिससे हम इंस्टाग्राम से photo और Video को Download कर सके।

तो इसलिए लोग अपनी फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम से डाउनलोड करने के लिए हमेशा खोजते रहते है के Instagram Photo और Video कैसे Download करें ? तो इसलिए आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की इंस्टाग्राम फोटो और विडियो को कैसे डाउनलोड करें?।

Instagram Photo Aur Video Kaise Download Kare?

यादि आप इंस्टाग्राम से किसी Photo या किसी video को Download करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि आपको पूरी जानकारी हो सके नीचे हमने instagram Photo और Video download करने के 2 तरीके को बताया है।

लेकिन उससे पहले आपको जिस भी फोटो या फिर वीडियो को डाउनलोड करना है आपको उस फोटो या फिर वीडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है और फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • Mobile
  • Computer

Mobile से Instagram की Photo & Video कैसे Download करें? 

यादि आपके पास स्मार्टफोन है और आप अपने फोन के द्वारा इंस्टाग्राम की फोटो या वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है तो नीचे आपको दो तरीके बताए गए है आप उन दोनो तरीको से instagram Photo and Video Download कर पाएंगे।

  • App से Instagram Photo और Video कैसे Download करें?
  • Website से Instagram Photo और Video कैसे Download करें?

App से Instagram Photo और Video कैसे Download करें 

यादि आप आप के माध्यम से इंस्टाग्राम की तरह और वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे इन स्टेप्स की मदद से आप यह जान पाएंगे की Mobile से Instagram photo aur video kaise download kare?.

  • सबसे पहले Play Store से Instagram Photo and Video Downloader App को install कर ले।
  • ‌अब आपको app को ओपन करना है और आपको app के द्वारा मांगी गई सभी permisson को Allow कर देना है।
  • ‌अब आपको ऊपर बने Box में उस फोटो या वीडियो के लिंक को पेस्ट करना है जिसको आपने कॉपी किया था।
  • ‌Link को बॉक्स में पेस्ट करने के बाद आपको बॉक्स के सामने बने Download के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • ‌अब आपकी वह फोटो या वीडियो जिसको आप download करना चाहते थे वो डाउनलोड हो जाएगी।

Website से Instagram Photo और Video कैसे Download करें 

यादि आप Instagram Photo & Video Downloader App को अपने फोन में इंस्टॉल नही करना चाहते है आप चाहते है की कोई आप को इंस्टॉल न करना पड़े तो आप नीचे दिए गए इस स्टेप को फॉलो करिए और तब आप जान पाएंगे की Website से Instagram Photo and Video कैसे Download करें?.

  • ‌सबसे पहले आपको अपने फोन में Chrome को ओपन करना है
  • ‌और अब आपको Chrome में igram.io लिखकर इस website को ओपन कर लेना है
  • ‌अब आपको ऊपर बने Box में उस Photo या Video के लिंक को पेस्ट करना है जिसको आपने Copy किया था।
  • ‌और अब आपको उसके सामने बने Download के बटन पर क्लिक करना है।
  • ‌अब नीचे आपकी Photo या Video आ जाएगी और नीचे Download का बटन होगा आपको उसपर क्लिक कराना है।
  • ‌अब आपकी Instagram की Photo या Video जिसे आप Download करना चाहते थे वो download हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें :-

Computer से Instagram की Photo & Video कैसे Download करें?

यादि आपके पास Computer है और आप कंप्यूटर के द्वारा ही अपने इंस्टाग्राम को चलाते है और आप अपने Computer पर ही Instagram की किसी Photo या Video को Download करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए इस step को फॉलो करना होगा। और तब आप जान पाएंगे की Computer se Instagram photo and Video kaise Download kare?.

  • ‌सबसे पहले आपको अपने Computer में Chrome Browser को खोलना है।
  • ‌अब आपको Chrome में Instagram Photo and Video Downloader सर्च करके igram.io website को खोल लेना है।
  • ‌अब आपको दिख रहे Input box में उस Photo या Video ले लिंक को पेस्ट करना है जिसको आपने Copy किया था।
  • ‌अब आपको Box के सामने बने Download के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • ‌अब आपके सामने नीचे वह photo या Video आ जाएगी जिसके लिंक को आपने पेस्ट किया था।
  • ‌उस Photo या Video के नीचे अलग अलग Quality में Download का बटन दिख रहा होगा आप जिस Quality में Download करना चाहते है उसपर क्लिक करें।
  • ‌अब आपकी वह Photo या Video Download हो जाएगी जिसको आप Download करना चाहते थे।

अंतिम शब्द : आज आपने क्या सीखा ?

आज के इस लेख में मैने आपको बताया की Instagram Photo aur video kaise Download kare? एवम और भी जानकारी दी तो यादि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

हमें उम्मीद है की आपको वह जानकारी मिल गई होगी जिसके लिए आप यहां आए थे यदि आपको वह जानकारी नहीं मिली है जिसको आप खोज रहे थे तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताए ताकि हम उस जानाकारी को इस लेख में Update कर सके।

Leave a Comment