Instagram Password Kaise Change Kare

Instagram Password कैसे Change करें ? [ 2 मिनट में Change करें ]

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की आप अपने Instagram Password कैसे Change करें? इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे दो तरीके के बारे में बताऊंगा जिसे जानने के बाद आप भी अपना Instagram Password आसानी से बदल पाएंगे ।

तो यदि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड किसी और को पता चल गया है और आप उसे चेंज करना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अपना इस्ताग्राम का पासवर्ड चेंज कर पाएंगे।

Instagram Password कैसे Change करें?

यहां पर हम आपको इंस्टाग्राम पासवर्ड बदलने के 2 तरीके के बारे में जानकारी देंगे ।

• Mobile से
• Laptop से

Mobile से Instagram Password को Change कैसे करें?

मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम app को ओपन कर लेना है और नीचे दी गई instructions को फॉलो करना है ।

App को खोलने के बाद आपको नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफाइल वाले icon पर क्लिक करना है।

अब आपको ऊपर बाईं ओर किनारे पर setting वाले icon पर क्लिक करना है ।

अब आपको Account Center का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना है ।

अब आपका Account Center खुल जाएगा अब आपको Password and Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

अब आपके सबने कई ऑप्शन आ जायेंगे आपको उसमे से Change Password वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने पासवर्ड Change करने का फॉर्म आ जायेगा आपको अपने पुराने पासवर्ड को enter करना है और नीचे अपना नया पासवर्ड डालकर change Password पर क्लिक कर देना है

अब आपका पुराना पासवर्ड हट गया है और उसकी जगह पर नया पासवर्ड सेट हो गया है ।

इसे भी पढ़े :-

Laptop से Instagram Password को Change कैसे करें?

Laptop से Instagram का पासवर्ड चेंज करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने Browser में Instagram को खोल लेना है और नीचे बताई गई बातो को फॉलो करना है ।

सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल icon के ऊपर क्लिक करना है और उसके बाद ऊपर दाईं तरफ setting के icon पर क्लिक करना है ।

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन मेनू आ गए होंगे आपको उनमें से Setting And Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने Account Center का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको Account Center पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपका Account Center खुल जाएगा आपको उसमे से Password and Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जायेंगे जिसमे से एक चेंज पासवर्ड का ऑप्शन होगा आपको Change Password के ऊपर क्लिक करना है ।

अब आपको Password Change करने का एक फॉर्म मिल जायेगा आपको उस फॉर्म में अपना पुराना और नया पासवर्ड डालकर change Password पर क्लिक कर देना है ।

अब आपका पुराना पासवर्ड हट गया है और उसकी जगह पर अभी जो आपने पासवर्ड डाला है वह आपका नया पासवर्ड बन गया है।

निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा ?

आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि यदि आपका इंस्टाग्राम पासवर्ड किसी को पता चल गया है तो आप अपना Instagram Password Change कैसे करें? इस पोस्ट में मैने आपको 2 तरीके से instagram account का पासवर्ड चेंज करना सिखाया।

उम्मीद है की आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी से कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिला होगा यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे । धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top