Instagram Two Factor Authentication kaise Activate kare

Instagram Two Factor Authentication को On कैसे करें? [ 2 मिनट में करें ]

इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की Instagram Two Factor Authentication को कैसे On करें? इंस्टाग्राम पर फॉलोअर को बढ़ाना बहुत ही मुश्किल काम होता है और लोग बहुत ही मेहनत करने के बाद instagram पर अपने Follower को बढ़ा पाते है ।

लेकिन जैसे जैसे आपके फॉलोअर बढ़ते है आपके Account के हैक होने का खतरा भी बढ़ता जाता है ऐसे में अपने Account को सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है।

इसलिए Instagram अपने User’s के Account की सुरक्षा के लिए Two Factor Authentication की सुविधा देता है जिसके द्वारा आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है । तो इस पोस्ट में मैं आपको Instagram Two Factor Authentication को Activate करना बताऊंगा ।

Two Factor Authentication क्या होता है?

यह एक सिक्योरिटी फीचर होता है जिसके द्वारा आप अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते है आज के समय में ज्यादातर काम ऑनलाइन ही होते है और ऐसे में कई लोगो के अकाउंट्स हैकरों के द्वारा हैक कर लिए जाते है।

ऐसे में ये हैकर्स आपके अकाउंट को हैक न कर ले इसीलिए इनसे बचाने के लिए Two Factor Authentication का प्रयोग किया जाता है यह फीचर सभी कंपनियां उपयोग करती है जैसे Google , WhatsApp , Facebook एवम अन्य सभी Company अपने यूजर्स के लिए ये सुविध देती है ।

Two Factor Authentication कैसे काम करता है?

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है इसको ऑन करते वक्त आपसे एक Mobile Number मांगा जाता है और नंबर वेरिफाई करने के लिए उसपर एक OTP जाता है जब वह OTP आप एंटर करते है तब आपका नंबर वेरिफाई हो जाता है।

अब अगली बार आप या फिर कोई और जब भी उस अकाउंट को पासवर्ड डालकर भी खोलेगा तो वह नही खुलेगा बल्कि उसकी जगह उस मोबाइल नंबर पर एक OTP जाता है यदि आप उस OTP को सही सही डालेंगे तभी आपका अकाउंट खुलेगा नही तो कोई भी बिना OTP के अकाउंट में login नही कर सकता है । जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहता है ।

Instagram Two Factor Authentication को On कैसे करें?

अपने Instagram Account के Two Factor Authentication को On करने के लिए आपको अपने Instagram App को ओपन कर लेना है और नीचे बताए गई बातो को इयानपूर्वक फॉलो कराह है ।

सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप को खोलना है और नीचे अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है और फिर ऊपर दाईं ओर तीन लाइन पर क्लिक करना है ।

अब आपके सामने एक नया पेज लोड होगा जिसमे आपको Account Center का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको Account Center के ऊपर क्लिक करना है ।

अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे जहां नीचे की पर आपको Password And Security का ऑप्शन मिलेगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है ।

अब आपके सामने Password And Security का पेज खुल जाएगा वहां आपको Two Factor Authentication का एक ऑप्शन मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है ।

अब आपको अपना Account Select करना है जिसको आप सुरक्षित करना चाहते है अकाउंट सिलेक्ट करने पर आपके सामने Two Factor Authentication को enable करने का ऑप्शन आ जायेगा आपको Text Message वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

अब आपसे आपका Mobile Number पूछा जायेगा आपको अपना एक फोन नंबर डालना है जो की हमेशा आपके पास रहता है और इसके बाद Next पर क्लिक करना है।

इसके बाद उसी नंबर पर एक OTP आयेगा आपको OTP को OTP बॉक्स में एंटर करना है और एंटर करके next पर क्लिक करना है।

इसे भी पढ़ें :-

और अब आपके सामने एक message आ जायेगा की अपने अपने अकाउंट के Authentication को ऑन कर लिया है और अब आपका अकाउंट सुरक्षित हो गया है । आपको Done के बटन पर क्लिक कर देना है ।

निष्कर्ष : आज आपने क्या सीखा ?

इस पोस्ट में मैने आपको बताया कि Instagram Two Factor Authentication को On कैसे करे? एवम और भी जानकारी दी तो मुझे लगता है की अब आपको यह करना आ गया होगा ।

इस पोस्ट में को भी जानकारी दी गई है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी हो और वे भी अपने Account को सुरक्षित रख पाएं । धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top